अभी अभी- गढ़वाल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव..उत्तराखंड में 502 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) के आंकड़े दिन दर दिन बढ़ रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं।
May 29 2020 9:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिस बात का डर था, वो ही होता दिख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सामने आए हैं। जी हां..कोटद्वार के 2 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इन में से एक 21 साल का युवक है जो वह 21 मई को गुड़गांव से कोटद्वार लौटा था। दूसरा युवक यम्केश्वर ब्लॉक का है जो 21 मई को मुंबई से कोटद्वार पहुंचाता। युवक को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मैं क्वॉरेंटाइन किया गया था। इसके साथ ही पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े।
यह भी पढ़ें - देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आया कोरोना, 3 और आढ़ती निकले पॉजिटिव..दुकानें सील
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 502 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 96
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 139
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 20
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10