उत्तराखंड ब्रेकिंग..कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं।
May 30 2020 9:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। जी हां..जागरण और ईटीवी की खबर के मुताबिक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक अमृता रावत की तबीयत दो-तीन दिन से खराब थी। शनिवार सुबह देहरादून की एक लैब में उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट की जांच की गई। रिपोर्ट में अमृता रावत कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई हैं। अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। बताया गया है कि अमृता रावत का प्राइवेट लैब अहूजा पैथोलॉजी में टेस्ट हुआ था। आपको ये भी बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 749 हो गया है। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 749 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 45
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 185
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 229
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 21
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 5
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14