गढ़वाल: गुफा में मिला NSG कमांडो, दिल्ली से हुआ था लापता
जिस कमांडो को एनएसजी कई दिन से ढूंढ रही थी वो पौड़ी गढ़वाल की एक गुफा में मिला। कमांडो पिछले कई दिन से लापता था। युवक उत्तराखंड का ही रहने वाला है...
Jun 2 2020 10:39AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में साधु-संन्यासियों के गुफा में रहने और ध्यान-साधना करने की तस्वीरें आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन पौड़ी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी। यहां एक शख्स पिछले कई दिनों से गुफा में छिपकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि कमांडो उत्तराखंड के पौड़ी जिले में विकासखंड पाबौ के ओडागांव का रहने वाला है। मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वो राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी का कमांडो है। उम्र है 27 साल। पिछले कई दिनों से अपनी यूनिट से लापता था। अब पौड़ी की एक गुफा में रहते मिला है। एनएसजी कमांडो पकड़ में कैसे आया, ये भी बताते हैं। दरअसल गांव में रहने वाली कुछ महिलाएं घास काटने के लिए जंगल गई हुईं थीं। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को गुफा में देखा। महिलाएं उसे झट से पहचान गईं, क्योंकि ये युवक उनके ही गांव का रहने वाला था। वो मूलरूप से पौड़ी जिले का रहने वाला है और अपनी यूनिट से बिना बताए कहीं चला गया था। यूनिट ने इसकी सूचना कमांडो के परिजनों को भी दी थी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गनर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
ग्रामीण महिलाओं से मिली सूचना के बाद युवक के परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे। कमांडो को बमुश्किल गुफा से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कमांडो जिस गुफा में रह रहा था वो उसके गांव के पास ही है, इसलिए ग्रामीण उसे पहचान गए थे। बाद में परिजन उसे किसी तरह समझा-बुझाकर घर ले आए। पुलिस ने बताया कि कमांडो की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो किसी भी सवाल का सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को देखकर उसका पारा भी चढ़ गया था, जिसके बाद उसे बड़ी मुश्किल से काबू किया गया। फिलहाल उसे होम क्वारेंटीन में रखा गया है। परिजनों को हिदायत दी गई है कि उसके किसी भी तरह के बर्ताव के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। परिजनों ने युवक के मिलने की सूचना उसकी यूनिट को दे दी है। पौड़ी की सर्किल ऑफिसर वंदना शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जंगल में घास काटने के लिए गई ग्रामीण महिलाओं ने कमांडो को देख लिया था। उसे जल्द ही उसकी यूनिट में वापस भेज दिया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।