image: Satpal maharaj gunner corona positive

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गनर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव

सतपाल महाराज की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात गनर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Jun 1 2020 10:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात गनर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जी हां बताया जा रहा है कि 21 मई को गनर अपने परिजनों से मिलने के लिए काम भी गया था। इसलिए उसके परिवार को भी संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है। फिलहाल सभी की जांच रिपोर्ट लैब में भेजी जा रही है। देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के यहां तैनात कोरोना संक्रमित जवान पौड़ी जनपद से ही अटैच होकर मंत्री के आवास पर तैनात था। फिलहाल काफी समय से वो अपने घर नहीं गया है। उधर अमर उजाला की रिपोर्ट कहती है कि 21 मई को वह अपने परिवार से मिलने अपने गांव गया था। ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ रहा है। सहसपुर कोतवाल राकेश गुसाईं द्वारा मीडिया को बताया गया है कि गनर अपने परिवार के साथ 2 दिन रुका था और उसके बाद वापस लौटा खड़ा। बड़ी बात यह है कि गनर के परिवार में करीब 10 सदस्य हैं। सभी के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। फिलहाल सभी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। आगे देखिए उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 929 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 242
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 263
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 27
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 21


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home