खतरा! देहरादून में फोटो स्टेट वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए थे कई लोग
कचहरी के सामने फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले दुकानदार में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से कचहरी के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
Jun 12 2020 9:14AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि देहरादून कचहरी के सामने फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले दुकानदार में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से कचहरी के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। खबर ये भी मिली है कि देहरादून कचहरी स्थित दुकान दुर्गा फोटो स्टेट से कई लोगों ने फोटोकॉपी करवाई थी। ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये पता लगाना है कि दुकानदार के संपर्क में कितने लोग आए थे? लोगों से अपील की गई है कि इस दुकान से जिसने भी फोटोकॉपी करवाई है इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें या फिर डॉक्टर से सलाह ले ले। अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि कोर्ट परिसर में एहतियात जरूर बरतें। आपको बता दें कि इस वक्त देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े 400 की संख्या को पार कर चुके हैं। कई मामले ऐसे हैं जिनके सोर्स का पता नहीं चल रहा है और डर इस बात का है कि कहीं देहरादून में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा पैदा ना हो गया हो।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सचिवालय में पहुंची कोरोना की आंच, सील हुआ सेक्शन..क्वारेंटीन होंगे कर्मचारी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1655 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 37
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 432
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 170
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 53
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 256
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 99
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 26