रुद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर, दो गांवों से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव
बड़ी खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag Coronavirus) जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Jun 14 2020 2:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण अब चिंताजनक हो रहा है। पहाड़ों में कोरोना पहले ही दस्तक दे चुका है। अब यहां संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। खबर रुद्रप्रयाग जिले से है। एक न्यूज वेबसाइट में बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जिले में 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 4 ग्राम पंचायत बरसीर और 4 बांगर से है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मुंबई से बस द्वारा 23 मई को देहरादून पहुंचे थे। वहां इन्हें प्रेमनगर में क्वारंटाइन किया गया था। 5 जून को इन सभी को देहरादून से रुद्रप्रयाग भेजा गया था। कल रात इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग में भी कोरोना अर्धशतक लगा चुका है। पहाड़ों में आलम ये है कि अल्मोड़ा, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों में कोरोना अर्धशतक लगा चुका है। टिहरी गढ़वाल में तो कोरोना 282 के आंकड़े पर पहुंच गया है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1793 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 461
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 204
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 282
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 113
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 30