image: Pauri garhwal three people found corona positive

गढ़वाल: मां-बेटी और किशोर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, दो गांव हुए सील

द्वारीखाल प्रखंड के दो गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद दोनों गांव सील कर दिए गए। यहां रहने वाले 9 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में एडमिट कराया गया है...
Jun 19 2020 4:31PM, Writer:कोमल नेगी

प्रवासियों के उत्तराखंड लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। पौड़ी जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां लैंसडौन के दो गांवों को सील कर लिया गया है। द्वारीखाल प्रखंड के दो गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद दोनों गांव सील कर दिए गए। गांव में रहने वाले 9 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में एडमिट कराया गया है। द्वारीखाल क्षेत्र के कठूड़बड़ा गांव में 14 जून को एक महिला और उनकी बेटी दिल्ली से लौटी थीं। दोनों को होम क्वारेंटीन किया गया था। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके संपर्क में आने वाले चार लोगों को लक्ष्मणझूला के परमार्थ निकेतन में आइसोलेट किया गया है। आगे भी पढ़िए इस बारे में कुछ खास जानकारियां

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव…2127 पहुंचा आंकड़ा
इसी तरह कोठार गांव में रहने वाले एक किशोर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये किशोर 15 जून को दिल्ली से अपने गांव पहुंचा था। उसके संपर्क में आए 5 लोगों को भी परमार्थ निकेतन में आइसोलेट किया गया है। डॉक्टर्स इनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। एक के बाद एक कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कठूड़बड़ा और कोठार गांव को सील कर दिया गया है। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों के भीतर रहेंगे। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। जरूरत का हर सामान प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया जाएगा। आपको बता दें कि पौड़ी जिले का पीपली गांव और सतपाली पट्टी पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। अब द्वारीखाल ब्लॉक के दो गांवों को सील किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home