उत्तराखंड: बाजार में घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव युवक, दुकानों के शटर गिरे
डरने वाली बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव मिले प्रवासियों को बाड़ेछीना बाजार में घूमते देखा गया था। ये लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। अब इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से व्यापारी दहशत में हैं...
Jun 19 2020 5:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग। कोरोना से बचाव का यही एक तरीका है, लेकिन लोग अब भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। बाहर से लौटे लोगों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की जान खतरे में है। अब अल्मोड़ा में ही देख लें, जहां चार प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डरने वाली बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव मिले प्रवासियों को बाड़ेछीना बाजार में घूमते देखा गया था। ये लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। अब इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से व्यापारी दहशत में हैं। बीते रोज प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बाजार में दुकानों के शटर गिरा दिए गए। व्यापारी नेताओं की पहल पर बाजार क्षेत्र को सैनेटाइज भी कराया गया। घटना भैंसियाछाना ब्लॉक की है। जहां अलई गांव के चार प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से कुछ को दो दिन पहले बाड़ेछीना बाजार में घूमते देखा गया था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मां-बेटी और किशोर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, दो गांव हुए सील
व्यापारियों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले युवकों का मुख्य बाजार बाड़ेछीना ही है। बाहर से लौटने के बाद इन्हें होम या संस्थागत क्वारेंटीन रहना था, लेकिन ऐसा करने की बजाय ये लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच गए। एक प्रवासी को डीनापानी में क्वारेंटीन किया गया था, लेकिन वो भी कुछ दिन बाद ही अपने गांव आ गया। बुधवार को इस प्रवासी के साथ अन्य 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित प्रवासी अपने ससुर के साथ बाजार आया था। जब से युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है, व्यापारी सकते में हैं। गुरुवार को पूरे बाजार को बंद कर क्षेत्र का सैनेटाइजेशन किया गया। व्यापारियों ने जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से बाजार में मास्क पहन कर आने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की।