अभी अभी: उत्तराखंड में 101 लोग कोरोना पॉजिटिव..2278 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज अब तक 101 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 2278 पहुंच चुका है।
Jun 20 2020 3:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में आज अब तक 101 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 2278 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड में 6 मरीज अल्मोड़ा से, 7 मरीज चमोली जिले से, 33 मरीज देहरादून से, एक मरीज हरिद्वार से, 2 मरीज पौड़ी गढ़वाल से, 4 मरीज रुद्रप्रयाग से, 24 मरीज टिहरी गढ़वाल से, 12 मरीज उधम सिंह नगर से और 12 मरीज उत्तरकाशी जिले से सामने आए हैं। उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर ये भी है कि उत्तराखंड में आज 66 साल की एक कोरोनावायरस संक्रमित महिला की मौत हुई है। जी हां हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में 66 साल की एक महिला की मौत हुई है। महिला को अल्मोड़ा से हल्द्वानी रेफर किया गया था। ट्रैवल हिस्ट्री की बात करें तो महिला हाल ही में दिल्ली से लौटी थी। 16 जून को महिला को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट किया गया था। महिला डायबिटीज की भी मरीज थी। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 27 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा जिले के 2, बागेश्वर के एक, देहरादून के 16स नैनीताल के दो, पौड़ी गढ़वाल के 3 और उधम सिंह नगर के दो कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2278 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 132
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 599
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 255
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 361
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 56
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 370
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 137
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 53
Uttarakhand Coronavirus Update 20 June 2020 3 PM
1
/
(Uttarakhand Coronavirus Update 20 June 3 PM) उत्तराखंड में आज अब तक 101 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 2278 पहुंच चुका है।
Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 20 June 3 PM
2
/
(Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 20 June 3 PM) आज उत्तराखंड में 6 मरीज अल्मोड़ा से, 7 मरीज चमोली जिले से, 33 मरीज देहरादून से, एक मरीज हरिद्वार से, 2 मरीज पौड़ी गढ़वाल से, 4 मरीज रुद्रप्रयाग से, 24 मरीज टिहरी गढ़वाल से, 12 मरीज उधम सिंह नगर से और 12 मरीज उत्तरकाशी जिले से सामने आए हैं।