अभी अभी: उत्तराखंड में 71 लोग कोरोना पॉजिटिव..3608 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में अभी अभी 71 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3608 पहुंच गया है।
Jul 13 2020 9:01PM, Writer:Komal negi
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में अभी अभी 71 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3608 पहुंच गया है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दो, चमोली जिले से एक, देहरादून जिले से 7, हरिद्वार जिले से 11, नैनीताल जिले से छह, पौड़ी गढ़वाल से पांच, टिहरी गढ़वाल से एक और उधम सिंह नगर जिले से 38 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। आज उत्तराखंड में 70 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। आज अल्मोड़ा से 13, देहरादून से 12, हरिद्वार से चार, पौड़ी गढ़वाल से दो, उधम सिंह नगर जिले से 39 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमित 2 लोगों की मौत की भी खबर है। नैनीताल के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में 55 साल के एक मरीज की मौत की खबर है। इसके अलावा देहरादून से 45 साल के एक मरीज की मौत की खबर है।