उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..IAS-PCS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की। इससे पहले 22 जून को भी 5 आईएएस समेत 9 अफसरों के तबादले किए गए थे, आगे देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली।
Jul 15 2020 10:32AM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 13 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए। किन अफसरों के तबादले हुए हैं, और किन्हें नई जिम्मेदारी मिली है। ये भी बताते हैं।
आईएएस सौजन्या महा निरीक्षक निबंधन और आयुक्त के पद से कार्यमुक्त हो गई हैं।
आईएएस विजय कुमार यादव को अपर सचिव वन बनाया गया है।
आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को अपर सचिव उच्च शिक्षा पद की जिम्मेदारी दी गई।
इसी तरह आईएएस अहमद इकबाल अब महानिरीक्षक निबंधन और कर आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में भारी बारिश से टूटा मकान..बच्ची और गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत
आईएएस सोनिका को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण बनाया गया है।
आईएएस नीरज कुमार को नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये तो हुई आईएएस अफसरों की बात। इसके अलावा कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कुछ अफसरों को कार्यमुक्त किया गया है, जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
पीसीएस अफसर झरना कमठान को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है।
इसी तरह पीसीएस अफसर अभिषेक त्रिपाठी को एनएचएम के एडिशनल मिशन डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस अफसर गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग पर गए 4 दोस्त लापता, तलाश में जुटी SDRF
पीसीएस अफसर प्रकाशचंद्र से नगर आयुक्त काशीपुर का पदभार हटाया गया है।
जबकि प्यारे लाल शाह को कोटद्वार के नगर आयुक्त पद पर तैनाती दी गई।
आईपीएस अफसरों की बात करें तो अतर सिंह से अपर पुलिस महानिदेशक कारागार का पदभार हटाया गया है।
अब आईपीएस कृष्ण कुमार वीके अपर पुलिस महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले 22 जून को भी 5 आईएएस समेत 9 अफसरों के तबादले किए गए थे। तब आईएफएस पराग मधुकर को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया। कुछ ही दिनों के भीतर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है।