image: Student dies due to drowning in river in Dehradun

देहरादून: बर्थडे पार्टी के बाद नदी में उतरे 7 दोस्त, एक दोस्त की डूबने से मौत..मचा हड़कंप

जांच में पता चला है कि सभी दोस्तों ने पार्टी के दौरान जमकर शराब पी थी। नशे में धुत युवक नदी में नहा रहे थे, कि तभी 21 साल का निशांत पानी के तेज बहाव में बह गया...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 17 2020 9:01AM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में दोस्त के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम निशांत प्रधान है। वो सिर्फ 21 साल का था। निशांत की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार को निशांत अपने दोस्त के बर्थडे पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान नदी में नहाते वक्त वो तेज बहाव में बह गया। लापता युवक की तलाश में एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें घंटों जुटी रहीं। हादसे के 12 घंटे बाद निशांत का शव चंद्ररोटी नदी पर बने पुल के पास से बरामद हुआ। निशांत की लाश मिलने की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। घटना 15 जुलाई की है। 21 साल का निशांत अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: घर से दरवाजे से लापता मासूम की हत्या, बोरे में मिली लाश..गले में नाखून के निशान
एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक निशांत के दोस्त का 15 जुलाई को जन्मदिन था। सभी दोस्तों ने इस मौके को यादगार बनाने की ठानी और पिकनिक मनाने के लिए राजपुर क्षेत्र पहुंच गए। यहां चंद्ररोटी नदी के किनारे महफिल सजी। सभी दोस्तों ने नदी किनारे बैठकर जमकर शराब पी, शराब का सुरूर छाने लगा तो सभी दोस्त पानी में उतर कर अठखेलियां करने लगे। यही लापरवाही निशांत को ले डूबी। नदी में नहाने के दौरान निशांत पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन निशांत का पता नहीं चल सका। घबराए हुए दोस्तों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निशांत की तलाश शुरू कर दी। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शनिवार-रविवार को लग सकता है लॉकडाउन, सील हो सकती हैं राज्य की सीमाएं
रेस्क्यू टीमें लगातार 12 घंटे तक जूझती रहीं, तब कहीं जाकर निशांत को ढूंढा जा सका, लेकिन अफसोस कि तब तक निशांत की मौत हो चुकी थी। आज सुबह उसकी लाश चंद्रोरोटी नदी के पुल के पास पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है। बारिश की वजह से इन दिनों नदियां-गदेरे उफान पर हैं। हम आपसे बार-बार अपील कर रहे हैं कि इन दिनों नदियों के करीब ना जाएं। बरसात की वजह से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। नदी के किनारे लगे दिशा-निर्देशों का पालन करें। शराब पीकर नदी में नहाने की गलती कतई ना करें, ये लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है। याद रखिए..जिंदगी का हर एक लम्हा अनमोल है...इसे छोटी छोटी गलतियों की वजह से खोने की कोशिश न करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home