image: Facebook ID of SSB Jawan hacked in Champawat

उत्तराखंड में SSB जवान की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने की पैसों की मांग

चंपावत के एक एसएसबी जवान की फेसबुक आईडी किसी अज्ञात हैकर द्वारा हैक कर ली गई है। हैकर ने जवान की आईडी से उनके रिश्तेदारों को मेसेज करके पैसे की मांग भी की। पढ़िए पूरा मामला-
Jul 24 2020 5:42PM, Writer:कोमल नेगी

वर्तमान में हैकर्स का दबदबा काफी अधिक बढ़ गया है। हमारी दुनिया अब इलेक्ट्रॉनिक्स और सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गई है ऐसे में ऑनलाइन हैकिंग काफी कॉमन हो चुकी है। खासकर की लोगों के सोशल मीडिया पर हैकर्स की नजरें गढ़ीं रहती हैं। महज एक पल में ही कब हैकर्स किसी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लें यह कोई नहीं बता सकता। हैक होने के बाद वापस अकाउंट को पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में उत्तराखंड के मशहूर गायक किशन महिपाल का भी यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया और सारी वीडियोज़ भी डिलीट कर दी गईं। ऐसे में हैकर्स कब किसके ऊपर धावा बोल दें यह किसी को पता नहीं लगता। सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने का यह गैर कानूनी धंधा कई लोग कर रहे हैं और लोगों को मेसेज कर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हत्या के आरोपियों का नाम लेती रही पत्नी, पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया केस
हाल ही में एक अज्ञात हैकर ने चंपावत के एक एसएसबी जवान को भी निशाने पर ले लिया है। चंपावत के एक एसएसबी जवान की फेसबुक आईडी किसी अज्ञात हैकर द्वारा हैक कर ली गई है। जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी के एक जवान की फेसबुक आईडी गुरुवार की शाम हैक कर ली और हैकर ने उनके रिश्तेदारों को मेसेज करके पैसे मांगने शुरू कर दिए। रिश्तेदारों को दाल में कुछ काला लगा और उन्होंने जैसे ही इस बात की जानकारी जवान को दी तो जवान के होश उड़ गए। बिना समय गंवाए वह गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और अज्ञात हैकर के खिलाफ तहरीर देते हुए उनकी आईडी लॉक करने की मांग की। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया के मूल निवासी प्रमोद कुमार शर्मा चंपावत स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी में तैनात हैं। बीते गुरुवार को उनके रिश्तेदारों के उनको लगातार फोन आए जिसमें उनको पता लगा कि उनकी फेसबुक आईडी से कोई उनके रिश्तेदारों से पैसे मांग रहा है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के 63 गांवों के लिए गुड न्यूज, सेब के 100 बगीचे बनाकर देगी कोका-कोला कंपनी
बता दें कि गुरुवार की शाम को उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। चालाक हैकर ने उनके नाम से उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। जैसे ही उनको कुछ गड़बड़ लगी उन्होंने तुरंत ही जवान को इस बारे में सूचित किया। जवान प्रमोद कुमार को जैसे ही पता लगा कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है वह टेंशन में आ गए और तुरंत ही गुरुवार को जवान प्रमोद कोतवाली पहुंचे अज्ञात हैकर के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी बंद करने की मांग की ताकि आगे वह उनके नाम से फायदा न उठा पाए। प्रमोद कुमार ने तहरीर में बताया कि रविवार की शाम करीब 6 बजे उसकी फेसबुक आइडी हैक की गई। वहीं कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि जवान की आइडी बंद कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home