image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 24 july

खतरा: उत्तराखंड में आज कोरोना की डबल सेंचुरी, 5700 के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 272 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5717 हो गया है।
Jul 24 2020 7:59PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज 272 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5717 हो गया है। अब उत्तराखंड में टोटल एक्टिव केस 2176 हैं। अब तक उत्तराखंड में 62 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 31, चंपावत जिले से 11, देहरादून जिले से 30, हरिद्वार जिले से 29, नैनीताल जिले से 77, पिथौरागढ़ जिले से दो, रुद्रप्रयाग जिले से एक, उधम सिंह नगर जिले से 90 और उत्तरकाशी जिले से एक व्यक्ति को रोना संक्रमित मिला है। आज उत्तराखंड में 42 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौटे हैं। आज अल्मोड़ा से दो, देहरादून से 33, हरिद्वार से दो, टिहरी गढ़वाल से एक और उत्तरकाशी से चार लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। आज उत्तराखंड के अस्पताल में 40 साल के एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में ही 45 साल के एक और कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - देहरादूनछ मां-बाप ने घर से पढ़ाई के लिए भेजा था, स्मैक तस्कर बन गए छात्र
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5717 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 258
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1319
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1042
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 896
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 87
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 492
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 951
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 150


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home