उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: इस बार दो जिलों ने लहराया परचम, टॉप 5 में भी पहाड़ी जिले
बागेश्वर जिले के कुल 90 प्रतिशत विद्यार्थी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दसवीं के रिजल्ट में चंपावत जिला 84.93 प्रतिशत के साथ अव्वल आया है।
Jul 29 2020 6:38PM, Writer:Komal Negi
आज राज्य का भविष्य एक नई दिशा की ओर अग्रसर हुआ है। राज्य के उज्ज्वल भविष्य यानी कि विद्यार्थी उन्नति की तरफ आज एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उत्तराखंड में आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है और परिणाम बेहद अच्छे आए हैं। बच्चों ने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन के साथ आप हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। यह विद्यार्थियों की लगन है उन्होंने इतने अच्छे अंको से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। इस वर्ष हाई स्कूल में 147588 और इंटर में 119216 कुल परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल 206804 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा ।दी। इस बार हाईस्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस वर्ष दसवीं बोर्ड के टॉपर बने हैं। गौरव ने 10वीं में 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं काशीपुर की जिज्ञासा दसवीं में दूसरे नंबर पर है। जिज्ञासा ने 10वीं में 97.80 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बोर्ज रिजल्ट: किसान की बेटी ने उत्तराखंड में पाया पहला स्थान..बधाई दें
इसी के अलावा 12वीं में कुल 80.26 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है। ब्यूटी वत्सल के 12वीं में 96.20 फ़ीसदी अंक हैं। वे जसपुर की पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। इसके अलावा नैनीताल के युगल जोशी 12वीं रिजल्ट में दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने 95.40 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं जो कि राज्य के लिए गर्व की बात है। 12वीं का परीक्षा फल कुल 80.26 रहा है। वहीं अगर हर जिले की बात करें तो बागेश्वर जिले ने बाजी मार ली है। बारहवीं की परीक्षा में बागेश्वर जिले में सबसे अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल 90% के साथ बागेश्वर जिला ने सर्वोत्तम स्थान हासिल किया है। उसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी, अल्मोड़ा जिले में 86.55 विद्यार्थी, चंपावत में 86.44, टिहरी गढ़वाल में 85.33, पिथौरागढ़ जिले में 84.50, चमोली में 83.28, पौड़ी गढ़वाल में 82.90, नैनीताल में 82.22, हरिद्वार में 76.48, यूएसनगर में 75.10, उत्तरकाशी में 73.42 और देहरादून में 72.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूरे राज्य में बारहवीं में कुल 80.26 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र कैबिनेंट की मीटिंग में 18 बड़े फैसले, 2 मिनट में जान लीजिए
वहीं राज्य में दसवीं के सभी विद्यार्थियों में से कुल 76.91 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं परीक्षा के रिजल्ट में चंपावत जिला अव्वल रहा है। चंपावत जिले में कुल 84.93% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरे स्थान पर बागेश्वर जिला है जहां दसवीं में कुल 84.23% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में कुल 83.02, पिथौरागढ़ में 82.16, पौड़ी गढ़वाल में 81.17 उत्तरकाशी में 80.22, चमोली जिले में 77.85, टिहरी गढ़वाल में 77.57, देहरादून जिले में 76.84, अल्मोड़ा में 76.09 नैनीताल जिले में 75.17 हरिद्वार में 73.52 और यूएसनगर में 72.39 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि विद्यार्थियों ने जी-तोड़ मेहनत की है और सफलता हासिल की है। उनके सफल एवं सुनहरे भविष्य की हम कामना करते हैं।