अभी-अभी: उत्तराखंड में 279 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6866 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 279 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6866 हो गया है।
Jul 29 2020 8:25PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 289 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6866 हो गया है। के कोरोना बुलिटीन मे आज भी कोरोना के कहर जारी रहा आज 2 लोगो की मौत हो गयी जिसमें एक सुशील तिवारी अस्पताल और एक एम्स ऋषिकेश में हुई, आज आये 279 संक्रमितों के साथ संक्रमितों की संख्या 6866 हो गयी जिसमे 3811 लोग ठीक हो चुके है और 2945 लोग एक्टिव मरीज है, कुल 72 लोगो की जान जा चुकी है, आज 4609 टेस्ट हुए जिसमे 4330 टेस्ट नेगेटिव आये, अभी भी 6042 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।आज अल्मोड़ा मे 18, चंपावत म 1, देहरादून में 50, हरिद्वार में 74, नैनीताल में 20, पौड़ी मे 3, पिथौरागढ़ मे 26, टेहरी मे 01, उधमसिंग नगर में 81 और उत्तरकाशी मे 5 मामले आये।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों को बड़ी राहत, इस हफ्ते नहीं लगेगा लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 6866 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 298
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 99
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 85
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 102
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1530
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1363
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1044
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 202
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -134
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 70
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 512
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1244
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 183