उत्तराखंड: 4 जिलों में बुरा हाल..6500 लोग कोरोना पॉजिटिव, 99 मौत..396 इलाके सील
देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में कोरोना के कारण उत्पन्न हो रखी परिस्थितियां बेहद भयावह हैं। पढ़िए राज्य समीक्षा की ताजा रिपोर्ट-
Aug 8 2020 6:00PM, Writer:Komal Negi
राज्य में प्रतिदिन कोरोना के केस आने जिस गति से आ रहे हैं उससे इसके खौफ के बादल राज्य के ऊपर एक बार फिर से घिर रहे हैं। आंकड़ें 9000 छूने वाले हैं। हर तीन से चार दिन के भीतर राज्य में लगभग एक हजार तक केस बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में करीब 9000 कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हो गई है। कुल 4 जिलों में कोरोना ने पूरे राज्य में 6500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इन चार जिलों में 99 लोगों की मौत हो चुकी है और 396 इलाके सील हैं। 3 जिले ऐसे हैं जहां आंकड़ें 1500 से पार हो गए।
देहरादून जिले में आंकड़ें 2000 छूने वाले हैं। देहरादून में अबतक कुल 1959 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यहां सबसे ज्यादा 63 लोगों की मौत हुई है और 10 इलाके सील हैं।
हरिद्वार जिले में भी हालत खराब है। जिले में अबतक 1812 कोरोना पॉजिटिव केस पहुंच गए हैं। हरिद्वार में 349 इलाके सील हैं और यहां 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधम सिंह नगर में आंकड़े 1533 पहुंच चुके हैं। यहां 28 इलाके सील हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
नैनीताल जिले में भी हर दिन कोरोना केसों के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। नैनीताल में अबतक 1406 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिला प्रशासन में कोहराम मचा हुआ है। नैनीताल में 23 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां 9 इलाके सील हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पहाड़ के प्रदीप जोशी बने UPSC के अध्यक्ष
इन 4 जिलों में सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि यह घनी आबादी वाले जिले हैं। इसलिए यहां परिस्थितियां कंट्रोल करना जरूरी हो जाता है। देहरादून जिले के रिकवरी रेट की बात करें तो 1959 में से 1505 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में दून में 366 एक्टिव केस हैं। वहीं दून में अबतक कोरोना के कारण हुई मृत्यु का आंकड़ा सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। पूरे राज्य में अबतक कोरोना पेशेंट्स की अबतक हुईं 112 मौतों में अकेले दून में 64 मृत्यु हुई हैं। वहीं हरिद्वार में 1812 कोरोना मरीजों में से 1068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में 752 एक्टिव केस बचे हैं। नैनीताल जिले 1406 में से 805 मरीज ठीक हो गए हैं। अब नैनीताल जिले में 577 एक्टिव केस बचे हैं। यूएसनगर की बात करें तो वहां 1533 में से 733 मरीज ठीक हो गए हैं। अब जिले में 790 एक्टिव केस बचे हैं। कुल मिला कर यह चार जिले ऐसे हैं जहां परिस्थितियां बेकाबू हो रखी हैं, ऐसे में इनपर ध्यान देने की सबसे अधिक जरूरत है।