उत्तराखंड: प्रेमी के घर चली गई थी बहन, गुस्साए भाई ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत
आरोपी युवक की बहन अपने प्रेमी गौरव के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। लड़की की यही जिद उसके प्रेमी की मौत की वजह बन गई। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 10 2020 7:22PM, Writer:Komal Negi
ऊधमसिंहनगर जिले में रक्षाबंधन के ठीक एक हफ्ते बाद भाई ने बहन के प्रेमी को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। आरोपी और उसके साथी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। दिल दहला देने वाली ये घटना काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में हुई। जहां भाई ने बहन के प्रेमी को गोली से उड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक की बहन अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई हुई थी। इससे नाराज भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी युवक का परिवार गुलजारपुर में रहता है। उसकी बहन का क्षेत्र में रहने वाले गौरव नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। जानकारी के मुताबिक आज सुबह युवती घर छोड़कर अपने प्रेमी गौरव के घर चली गई थी। जहां वो गौरव से शादी करने की जिद करने लगी। वो गौरव के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: गंगी गांव में बादल फटमने से भारी तबाही, गोशालाएं ध्वस्त..20 से ज्यादा मवेशी दफन
लड़की की यही जिद उसके प्रेमी गौरव की मौत की वजह बन गई। गौरव के घरवालों ने युवती को काफी समझाया, लेकिन वो अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई। इसी बीच युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ गौरव के घर आ धमका और उसके सीने में गोली मार दी। गौरव की हत्या के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव की लाश को अपने कब्जे में ले लिया। गौरव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रेमिका के भाई के हाथों मारा गया गौरव कुंडेश्वरी चौराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घरवालों ने बताया कि गौरव का क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ लंबे वक्त से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन इसका अंजाम इतना दर्दनाक होगा, ये उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। युवती के भाई ने बिना सोचे-समझे उनके लाडले की हत्या कर दी। वहीं पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने कहा कि गौरव के हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे।