अभी अभी: उत्तराखंड में 416 लोग कोरोना पॉजिटिव..11 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 416 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11302 पहुंच चुका है।
Aug 13 2020 8:31PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 416 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11302 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक, बागेश्वर जिले से 9, चंपावत जिले से 16, देहरादून जिले से 36, हरिद्वार जिले से 107, नैनीताल जिले से 15, पौड़ी गढ़वाल से पांच, रुद्रप्रयाग जिले से 4, टिहरी गढ़वाल से 16, उधम सिंह नगर जिले से 182 और उत्तरकाशी जिले से 15 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 4103 एक्टिव केस बचे हुए हैं। आज उत्तराखंड में 327 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। आज कुल मिलाकर 7305 सैंपल नेगेटिव पाए गए और 6491 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल अभी 12044 सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: दो बेटियों की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश..सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 11302 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 368
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 177
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 155
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2272
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 2678
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1624
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 295
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -210
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 112
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 670
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2176
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 375