image: Shubham rawat of garhwal rifle won gold medal

गढ़वाल राइफल कसम परेड में शुभम रावत को गोल्ड मेडल, यूथ फाउंडेशन से ली थी ट्रेनिंग

शुभम रावत के लिए ये पल अविस्मरणीय हो गया...साथ ही कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई।
Aug 16 2020 7:21PM, Writer:Komal Negi

बीते शनिवार को लैंसडौन में गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर मुख्यालय में कसम परेड समारोह आयोजित हुआ। समारोह के उपरांत कोर-93 के 179 रिक्रूट भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गए हैं। कोर-93 में प्रशिक्षण के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए राइफलमैन शुभम रावत को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। क्या आप जानते हैं शुभम रावत ने खुद को सेना के लिए कहां तैयार किया था? जी हां और कोई नहीं बल्कि यूथ फाउंडेशन..शुभम रावत यूथ फाउंडेशन के कैंप चार्ली का कैडेट रहा। इस बार कोर-93 कोर्स का बेस्ट स्टूडेंट शुभम रावत रहा और साथ ही फायरिंग में उसने गोल्ड मेडल जीता । शुभम रावत मूल रूप से शुभम रावत पौड़ी के रहने वाले हैं। यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। सेंटर के नायक भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में कोर-93 के कुल 179 जवानों ने वतन की रक्षा की शपथ ली और अब वे थल सेना में शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - जय बदरी विशाल..देशसेवा की कसम खाकर गढ़वाल राइफल में शामिल हुए 179 जवान
परेड के दौरान नव प्रशिक्षित कैडेट्स ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर व धार्मिक ग्रंथ गीता को स्पर्श कर देश के लिए सेवा करने की शपथ ग्रहण की। समीक्षा अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेई ने इस मौके पर परेड की सलामी ली। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित सैनिकों ने सेना में भर्ती होकर अपने जीवन का सबसे बड़ा और अहम निर्णय लिया है। वहीं रजत पदक के हकदार बने राइफलमैन विपिन रावत और राइफलमैन अनिकेश रावत को कांस्य पदक से प्रदान किया गया। फायरिग में उत्तम प्रदर्शन के लिए राइफलमैन शुभम रावत, शारीरिक प्रशिक्षण के लिए राइफलमैन अमित सिंह को भी सम्मान मिला। ब्रावो कंपनी के हवलदार महिपाल सिंह उत्तम प्रशिक्षक रहे। भारतीय थल सेना में भर्ती उत्तराखंड के 179 जवानों को शुभकामनाएं के साथ हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home