image: Dehradun DM office closed till 7 September

देहरादून डीएम ऑफिस अगले दो दिन के लिए बंद, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

देहरादून डीएम ऑफिस अगले 2 दिन तक के लिए बंद किया गया है। इसकी वजह यह है कि डीएम ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित मिला है
Sep 4 2020 7:25PM, Writer:Komal Negi

देहरादून से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर अगले 2 दिन तक आपको कलेक्ट्रेट में कोई काम है तो फिलहाल यह प्लान ड्रॉप कर दीजिए। दरअसल देहरादून डीएम ऑफिस अगले 2 दिन तक के लिए बंद किया गया है। इसकी वजह यह है कि डीएम ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। इसके बाद जिला कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा गया है कि कोरोनावायरस महामारी का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस वजह से कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों में इस बीमारी के फैलने का अंदेशा हो गया है। कलेक्ट्रेट में अत्यधिक संख्या में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन होता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश कार्यालय के अंदर 7 सितंबर तक प्रतिबंधित किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को कोई प्रार्थना पत्र आदि देना है तो वह ईमेल आईडी dehradundm@gmail.com पर भेज सकता है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग में रखे गए बॉक्स में वह लेटर डाल सकता है। बॉक्स में प्राप्त होने वाली डाक को 3 दिनों के बाद खोला जाएगा। फिलहाल इतना जरूर है कि देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस वजह से डीएम ऑफिस अगले दो दिनों तक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें - केदारनाथ शूटिंग के वक्त ड्रग्स लेते थे सुशांत, रिया चक्रवर्ती के बयान से केदारघाटी में गुस्सा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home