image: Uttarakhand Recruitment in Air Force

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, वायुसेना में भर्ती होने का शानदार मौका

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक नौजवानों के लिए एक सुनहरा मौका वायु सेना लेकर आई है। अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर-
Sep 5 2020 4:20PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में सेना में भर्ती होना महज एक करियर ऑप्शन नहीं बल्कि कई युवाओं का सपना है। उत्तराखंड के सैकड़ों सपूत वर्तमान में सेना का अटूट अंग बनकर राज्य के सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। कई युवा ऐसे हैं जो मन में सेना में भर्ती होने का सपना पाले बैठे हैं और उसको पूरा करने के लिए भी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। राज्य में सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाने वाले हमारे प्रतिभाशाली नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर हम लेकर आए हैं। भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के इच्छुक नौजवानों के लिए एक सुनहरा मौका वायु सेना लेकर आई है। जी हां, वायु सेना इस महीने के आखिर तक उत्तराखंड के युवाओं के लिए भर्ती रैली करने की तैयारी करने में जुटी हुई है। आगे पढ़िए इस बारे में कुछ जरूरी बातें

यह भी पढ़ें - देहरादून में दो छात्राओं की आत्महत्या से हड़कंप, दो परिवारों में मचा कोहराम
वायु सेना के कमान अफसर विंग कमांडर एसएच करमकर ने इंडियन एयरफोर्स के द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली के बारे में उत्तराखंड की सरकार को पत्र भी भेजा है और मुख्य सचिव कार्यालय ने इस खबर की पुष्टि की है। यह भर्ती रैली राज्य की सीमा से सटे यूपी के सहारनपुर में प्रस्तावित है। हाल ही में 24 अगस्त को आईएएफ एप्लीकेशन ( Indian airforce application) लॉन्च किया गया है। वायु सेना द्वारा लांच किए गए इस ऐप के अंदर वायु सेना से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं। विंग कमांडर करमकर करने राज्य के हायर सेकेंडरी स्तर के सभी छात्रों को प्ले स्टोर में उपलब्ध 'माय आईएएफ एप्लीकेशन" डाउनलोड करने की सलाह दी है। यह एकमात्र ऐसा डिजिटल एप्लीकेशन है जहां पर सभी युवाओं को एयरफोर्स से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिल जाएंगी। इस एप्लीकेशन के जरिए वायु सेना के अंदर युवाओं के लिए क्या-क्या सुनहरे अवसर होंगे यह भी पता लग पाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: केदारनाथ में उतरेगा शक्तिशाली ‘चिनूक’ हेलीकॉप्टर, सरकार का बड़ा फैसला
इंडियन एयर फोर्स से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स और नोटिफिकेशन्स इस एप्लीकेशन में मिल जाएंगी। ऐसे में मुख्य सचिव से यह अनुरोध किया गया है कि राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में इस एप्लीकेशन का प्रचार किया जाए जिससे उत्तराखंड के अधिक से अधिक युवा वायु सेना से जुड़ सकें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक वायु सेना राज्य के युवाओं के लिए विशेष रूप से एक भर्ती रैली का आयोजन करने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसके कार्यक्रम को जारी भी किया जाएगा। इस एप्लीकेशन पर इसकी सभी जानकारियां मिल जाएंगीं। मुख्य सचिव कार्यालय ने शिक्षा विभाग को वायु सेना द्वारा भेजे गए पत्र को जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और सभी स्कूलों को उनके विद्यार्थियों को इस एप्लिकेशन के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home