देहरादून से मसूरी जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगी रोड
लैंडस्लाइड के चलते मसूरी प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक मसूरी-देहरादून रोड को बंद रखने का फैसला लिया है।
Sep 5 2020 4:31PM, Writer:Komal Negi
वीकएंड पर मसूरी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। लगातार जारी बारिश की वजह से इन दिनों दून-मसूरी रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जैसे-तैसे रास्ते को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, लेकिन रास्ते पर अब भी चट्टान और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। एक खबर के मुताबिक लैंडस्लाइड के चलते मसूरी प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक मसूरी-देहरादून रोड को बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवा में लगे वाहन ही रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे। गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन के चलते देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया था। कई दिन तक रास्ता बंद रहा। बाद में जेसीबी के जरिए मलबा और बोल्डर हटाकर रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया, लेकिन पहाड़ से अभी भी मलबा गिर रहा है। जिस वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, वायुसेना में भर्ती होने का शानदार मौका
शुक्रवार को देहरादून-मसूरी रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने के बाद पूरी रोड पर गाड़ियों की कतार नजर आई। पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण कोल्हूखेत में वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के निर्देश पर सड़क के दोनों छोर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जो वाहनों को एक-एक कर भूस्खलन वाले क्षेत्र से पार करा रहे हैं। मलबा-बोल्डर हटाने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी भी तैनात की गई है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हुए भूस्खलन के बाद लगातार आ रहे मलबे और पत्थर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने रात 8 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक सड़क बंद करने का निर्णय लिया है। मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पहाड़ से लगातार आ रहे मलबे और पत्थर से कभी भी दुर्घटना हो सकती है, इसलिए एहतियातन इस मार्ग पर आवाजाही बंद की गई है। फिलहाल देहरादून-मसूरी मार्ग से मलबे को हटा दिया गया है। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए सड़क के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।