उत्तराखंड में आज 668 लोग कोरोना पॉजिटिव,11 लोगों की मौत..24629 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 668 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24629 पहुंच चुका है।
Sep 6 2020 8:49PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 668 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24629 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज बागेश्वर जिले से 6, चमोली जिले से 18, देहरादून जिले से 235, हरिद्वार जिले से 103, नैनीताल जिले से 39, पौड़ी गढ़वाल जिले से 38, पिथौरागढ़ जिले से 21, रुद्रप्रयाग जिले से 31, टिहरी गढ़वाल जिले से 54, उधम सिंह नगर जिले से 69 और उत्तरकाशी जिले से 54 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 446 इलाके सील किए गए हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में ITBP जवान की मौत, ड्यूटी पर जाते वक्त आई दुखद खबर
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 24629 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 741
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 310
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 416
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 398
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 5376
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5535
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328[7
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 776
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -437
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 341
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1455
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4453
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1104