उत्तराखंड: BJP विधायक महेश नेगी की मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
बीते शनिवार को देहरादून के एसीजेएम पंचम कोर्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को द्वाराहाट में भाजपा विधायक महेश नेगी एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर-
Sep 7 2020 10:39AM, Writer:Komal Negi
द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के ऊपर लगे ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के केस ने अब एक नया मोड़ लिया है। बीते शनिवार को देहरादून के एसीजेएम पंचम कोर्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को महिला द्वारा विधायक के ऊपर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के आधार पर विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले महिला ने एसीजेएम पंचम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट के दरवाजे खटखटाए थे। महिला ने 156 सीआरपीसी के तहत विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया था जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने बीते शनिवार को नेहरू कॉलोनी थाना को विधायक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। महिला के अधिवक्ता एसके सिंह ने बताया कि कोर्ट ने भी यह माना है कि विधायक की पत्नी ने महिला को दुष्कर्म की रिपोर्ट वापस लेने के लिए पहले 5 लाख और उसके बाद 25 लाख का लालच दिया है। ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि विधायक व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की गहराई से जांच की जाए। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस की इस महिला SI को सलाम, अपना खून देकर बचाई गर्भवती की जान
दूसरी ओर विधायक पक्ष के वकील संजीव कौशिक का कहना है कि आरोपित महिला की ओर से पुलिस को जो तहरीर दी गई है और कोर्ट में जो प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया उन दोनों के अंदर काफी भिन्नता है। दोनों प्रार्थना पत्रों में कई विषय अलग-अलग तरीके से पेश किए गए हैं। ऐसे में यह साफ है कि महिला ने कोर्ट और पुलिस दोनों को गुमराह करने की कोशिश की है और विधायक के ऊपर भी दबाव बनाने के लिए कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। विधायक के वकील संजीव कौशिक का यह कहना है कि अब महिला के खिलाफ वे देहरादून से लेकर हाईकोर्ट तक हर जगह न्याय की मांग करेंगे ताकि महिला का सच सबके सामने आ जाए। वहीं बीजेपी विधायक की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित महिला सहित चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर वाली सभी शिकायती पत्रों को अपने आधार पर रखकर सबूत जुटाने और गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।