अभी अभी: उत्तराखंड में आज 1 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव..28 हजार के पार टोटल
उत्तराखंड में आज एक हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28226 पहुंच चुका है।
Sep 10 2020 8:01PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28226 पहुंच चुका है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 377 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 8955 एक्टिव केस हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो अल्मोड़ा जिले से 24, बागेश्वर जिले से 18, चमोली जिले से 24, देहरादून जिले से 275, हरिद्वार जिले से 157, नैनीताल जिले से 118, पौड़ी गढ़वाल से 58, पिथौरागढ़ जिले से 41, रुद्रप्रयाग जिले से 30, टिहरी गढ़वाल से 21, उधम सिंह नगर से 248 और उत्तरकाशी से एक मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है
यह भी पढ़ें - पहाड़ के इस गांव में एकजुट हुए लोग, अब तक लगा है लॉकडाउन..कोरोना मुक्त है जनता
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 28226 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 837
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 349
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 490
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 491
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 6391
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5989
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 3695
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 996
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -528
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 446
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1632
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5196
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1187