ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 1391 लोग कोरोना पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत..34 हजार पार आंकड़ा
आज उत्तराखंड में 1391 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34000 के पार चला गया है।
Sep 15 2020 9:47PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 1391 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34000 के पार चला गया है। अब तक उत्तराखंड में 34460 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक 438 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो चमोली जिले से 7, चंपावत जिले से 23, देहरादून जिले से 421, हरिद्वार जिले से 219, नैनीताल जिले से 226, पौड़ी गढ़वाल से 38, पिथौरागढ़ जिले से 30, रुद्रप्रयाग जिले से 27, टिहरी गढ़वाल जिले से 31, उधम सिंह नगर जिले से 318 और उत्तरकाशी जिले से 21 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज यानी 1 दिन में उत्तराखंड में कोरोनावायरस 9 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 496 इलाके सील किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: रिटायरमेंट की रकम डूबी, पैसा कमाने के लिए चरस बेचने लगा पूर्व फौजी..हुआ गिरफ्तार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 34407 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 882
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 385
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 562
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 586
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 8391
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7180
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4398
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1187
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -718
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 520
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1789
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 6419
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1390