उत्तराखंड में शाहिद कपूर की फिल्म शूटिंग, 10 अक्टूबर तक देहरादून-मसूरी में रहेंगे
30 सितंबर को बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे।
Sep 22 2020 12:39PM, Writer:Komal Negi
कोरोना के कारण मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद जिंदगी जैसे थम सी गई हो। मगर अब सब धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रहा है। इसी बीच फिल्मों के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। महीनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू होने जा रही है। अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एक बार फिर से देश मे फिल्मों की शूटिंग करने को भी ग्रीन सिग्नल मिल गया है। उत्तराखंड में भी शूटिंग की अनुमति मिल गई है। फिल्म इंडस्ट्री समेत सभी सिनेमा लवर्स के लिए यह एक खुशखबरी है। जल्द ही उत्तराखंड की वादियां बड़े पर्दे पर एक बार फिर से दिखेंगी। इसी सिलसिले में आने वाले 30 सितंबर को बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली गई जानकारी के अनुसार फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए शाहिद कपूर आने वाले 30 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक उत्तराखंड में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें - इंस्पायर अवॉर्ड नॉमिनेशन: उत्तराखंड का देशभर में 5वां स्थान, टॉप-50 में पहाड़ के कई जिले
इस दौरान वे देहरादून, मसूरी और उसके आसपास के अन्य इलाकों में फिल्म के लिए अलग दृश्य शूट करेंगे। फिल्म 'जर्सी' में अभिनेता शाहिद कपूर अर्जुन नामक एक युवक का किरदार निभाते नजर आएंगे। अर्जुन जो कि रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी है और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखता है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर पिछले साल रिलीज हुई बाटला हाउस में भी अपने अभिनय से सबका दिल जीत चुकी हैं। बता दें कि जर्सी शाहिद कपूर की उत्तराखंड में शूट होने वाली तीसरी फिल्म होगी। एक्टर शाहिद कपूर इससे पहले अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' और 'कबीर सिंह' की शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड आ चुके हैं।