image: Update List of coronavirus patient who are fit now 24 september

उत्तराखंड: कोरोना के खौफ के बीच गुड न्यूज, आज 1031 मरीज स्वस्थ..देखिए नई लिस्ट

आज भले ही उत्तराखंड में 684 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 1031 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Sep 24 2020 8:27PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के लिए काफी दिनों बाद एक राहत भरी खबर है। आज भले ही उत्तराखंड में 684 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 1031 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब तक उत्तराखंड में 44404 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके साथ ही रिकवरी का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 32154 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 11507 एक्टिव के बचे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की यह रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक, चमोली जिले से 20, चंपावत जिले से 10, देहरादून जिले से 191, हरिद्वार जिले से 113, नैनीताल जिले से 227, पौड़ी गढ़वाल से 65, पिथौरागढ़ जिले से 28, टिहरी गढ़वाल से पांच, उधम सिंह नगर से 313 और उत्तरकाशी जिले से 58 लोग स्वस्थ होकर घरों की तरफ लौटे हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा।

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 684 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत
उत्तराखंड में 32154 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 961 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 366 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 537 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 453 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 7493 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 6480 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 4124 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 987 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 649 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 489 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 1815 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 6476 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 1324 मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home