image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 25 september

ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 928 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत..45 हजार पार आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 928 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45332 पहुंच चुका है।
Sep 25 2020 7:54PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 928 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45332 पहुंच चुका है। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 51, बागेश्वर जिले से 21, चमोली जिले से 65, चंपावत जिले से देहरादून जिले से 203, हरिद्वार जिले से 87, नैनीताल जिले से 173, पौड़ी गढ़वाल से 107, पिथौरागढ़ जिले से चार, रुद्रप्रयाग जिले से 13, टिहरी गढ़वाल से 33, उधम सिंह नगर जिले से 117 और उत्तरकाशी जिले से 24 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 552 इलाके सील किए गए हैं आज के लिए उत्तराखंड के लिए दुखद बात यह भी है कि आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत भी हुई है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा।

यह भी पढ़ें - पहाड़ का कल्पवृक्ष च्यूरा..दिल की बीमारियों का पक्का इलाज, कमाई का भी बेहतर जरिया
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 45332 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1375
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 588
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 921
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 668
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 12044
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8729
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5618
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1729
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 974
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 648
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2139
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8089
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1790


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home