image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 4 october

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज फिर से कोरोना विस्फोट..1 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव, 4 मौत

उत्तराखंड में आज 1419 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। के साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51000 के पार चला गया है।
Oct 4 2020 8:35PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 1419 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। के साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51000 के पार चला गया है। उत्तराखंड में अब तक कुल 51481 लोगों को कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 26, चमोली जिले से 48, चंपावत जिले से 30, देहरादून जिले से 472, हरिद्वार जिले से 164, नैनीताल जिले से 164, पौड़ी गढ़वाल जिले से 58, पिथौरागढ़ जिले से 29, रुद्रप्रयाग जिले से 30, टिहरी गढ़वाल जिले से 196, उधम सिंह नगर जिले से 175 और उत्तरकाशी जिले से 102 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। कुछ दिन उत्त्तराखण्ड में प्रतिदिन संक्रमित मरीज चिन्हित होने का आंकड़ा बेशक हजार से कम रहा हो। लेकिन रविवार को फिर से यह संख्या हजार पार कर 1419 पर आ गई। उत्तराखंड में में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 652 तक जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ के बिंता गांव की बेटी मनीषा को बधाई, IIT दिल्ली में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home