ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 296 लोग कोरोना पॉजिटिव, 15 मौत..664 लोगों की मौत
आज उत्तराखंड में 296 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। लेकिन आज राहत की खबर यह है कि आज 664 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Oct 12 2020 9:01PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 296 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। लेकिन आज राहत की खबर यह है कि आज 664 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 55347 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इन में से कुल मिलाकर 47306 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 6976 एक्टिव केस हैं और 762 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 19, बागेश्वर जिले से चार, चमोली जिले से नौ, चंपावत जिले से 31, देहरादून जिले से 108, हरिद्वार जिले से 26, नैनीताल जिले से 31, पौड़ी गढ़वाल से 12, पिथौरागढ़ से 10, रुद्रप्रयाग जिले से 6, टिहरी गढ़वाल से एक, उधम सिंह नगर से 16 और उत्तरकाशी जिले से 23 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 256 इलाके सील किए गए हैं। आज की दुखद खबर ये है कि आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 15 लोगों की मौत हुई है
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: हंस फाउंडेशन के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, ग़लत ऑपरेशन से महिला का हाथ खराब!
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 55347 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1589
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 769
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1340
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 980
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 15265
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 10303
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 6517
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2289
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1248
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 892
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2753
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 9017
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2385