image: Schools will open in Uttarakhand from November 1

उत्तराखंड में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला

काफी वक्त से इस बात पर मंथन किया जा रहा था कि आखिर उत्तराखंड में स्कूल कब से खुलेंगे? तो लीजिए इस पर फैसला हो गया है।
Oct 14 2020 2:51PM, Writer:Komal negi

बुधवार को हुई त्रिवेन्द्र कैबिनेट में स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर बड़ा फैसला किया गया गया है। कैबिनेट के निर्णय के मुतबिक उत्तराखंड में स्कूल 2 नवंबर से खोले जाएंगे। पहले चरण में सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ही स्कूल खुलेंगे। स्कूलों के खुलने से पहले इन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में त्रिवेंद्र कैबिनेट ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया। अब साफ हो गया है कि उत्तराखंड में 2 नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home