image: Lover couple consumed poison in Haridwar

उत्तराखंड: घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर..प्रेमिका की मौत, प्रेमी की हालत नाजुक

परिवार और समाज की बंदिशें चुभने लगीं तो प्रेमी युगल घर से भागकर परिचित के यहां पहुंच गए। घर से आने के अगले दिन ही दोनों ने जहर खा लिया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Oct 30 2020 2:59PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड का रुड़की शहर। यहां प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। गुरुवार को दोनों ने संदिग्ध परिस्थिति में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती की मौत हो गई। युवक भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। समाज और परिवार की बंदिशों से भागकर आए प्रेमी जोड़े ने एक परिचित के यहां शरण ली हुई थी। परिचित ने दोनों के अपने यहां होने की सूचना उनके परिजनों को दे दी। गुरुवार को जब परिजन परिचित के घर पहुंचे तो घबराए प्रेमी जोड़े ने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की मौत हो गई। प्रेमी की हालत भी नाजुक बनी हुई है। लक्सर के एक गांव में रहने वाली युवती का खानपुर क्षेत्र के युवक के साथ अफेयर चल रहा था। युवक और युवती एक ही बिरादरी के थे। इसलिए समाज दोनों के प्यार का दुश्मन बन बैठा। प्रेम प्रसंग का पता चलते ही युवती के परिजनों ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी। दोनों से जब दूरी बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने साथ में जिंदगी जीने का फैसला किया। आगदे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड वन विभाग को मिली नई मुखिया, अब IFS रंजना काला के कंधों पर जिम्मेदारी
बुधवार को दोनों मौका पाकर घर से निकल गए और पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था गांव में परिचित के घर शरण ली। इस बीच परिचित ने दोनों के परिजनों को उनके आने की सूचना दे दी। गुरुवार को दोनों के परिजन उन्हें लाने के लिए गांव पहुंच गए। इस बीच प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल ले जाते वक्त युवती की रास्ते में मौत हो गई। युवक की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और प्रेमी के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि दोनों की उम्र के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home