image: IFS Ranjana Kala becomes the head of the forest department

उत्तराखंड वन विभाग को मिली नई मुखिया, अब IFS रंजना काला के कंधों पर जिम्मेदारी

पीसीसीएफ जयराज के सेवानिवृत्त होने के बाद पीसीसीएफ रंजना काला को वन विभाग की नई मुखिया घोषित कर दिया गया है।
Oct 30 2020 2:55PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में पीसीएसएफ रंजना काला को अब वन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीसीएफ रंजना काला अब वन विभाग की नई मुखिया होंगी। अब तक इस पद पर पीसीसीएफ जयराज कार्यरत थे। मगर अब उनके रिटायर होने के बाद रंजना काला को हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाने के लिए बीते गुरुवार को प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन ने आदेश जारी कर दिए हैं। रंजना इस समय राज्य में सबसे सीनियर आईएफएस हैं और 2 महीने बाद उनको रिटायर होना है। ऐसे में सरकार ने उनकी वरिष्ठता का लाभ देते हुए उनको वन विभाग का मुखिया घोषित कर दिया है। डीपीसी ने यह साफ तौर पर कहा है कि अधिकारियों की वरिष्ठता को ही अब प्रमुखता दी जाएगी। रंजना काला के 2 महीने के कार्यकाल के बाद सीनियर पीसीसीएफ राजीव भर्तरी को हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाया जा सकता है। बता दें कि आईएफएस जयराज आने वाले 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद रंजना काला उनकी जगह लेंगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल में स्थानीय लोगों ने तैयार किया बेड़ु हेयर ऑयल..पहाड़ की जड़ी-बूटियों का खजाना
रंजना काला से पहले उनके पति आरके महाजन भी वन विभाग के मुखिया रह चुके हैं। प्रदेश में पति-पत्नी के वन विभाग के मुखिया बनने का यह पहला मामला सामने आया है। इससे पहले केवल हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर पति-पत्नी दोनों वन विभाग के मुख्य रह चुके हैं। वन विभाग के मौजूदा मुखिया जयराज राज की सेवानिवृत्ति को देखते हुए शासन ने 6 अक्टूबर को डीपीसी की बैठक की थी। इसमें रंजना काला के नाम पर सहमति बनी थी। हालांकि रंजना काला के नाम को डिस्क्लोज नहीं किया गया था। बीते गुरुवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके नाम का अनुमोदन किया। वह आने वाले 1 नवंबर से नया पदभार संभालेंगी और उनका कार्यकाल 2 महीने का होगा। वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगी। जैसे की डीपीसी ने कहा है उस हिसाब से रंजना काला के कार्यकाल के बाद वन विभाग की जिम्मेदारी सबसे सीनियर पीसीसीएफ राजीव भर्तरी को सौंपी जा सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home