image: 14 students of government school in Almora corona positive

उत्तराखंड: सरकारी स्कूल में 14 छात्र कोरोना पॉजिटिव..आनन-फानन में स्कूल बंद

10 दिसंबर को स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद सभी छात्रों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब यहां 14 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Dec 15 2020 5:13PM, Writer:Komal Negi

कोरोना काल में स्कूल-कॉलेजों को खोलना किसी चुनौती से कम नहीं। प्रदेश में जब से स्कूल खुले हैं, छात्रों-शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा का है। यहां चौखुटिया के एक स्कूल में 14 छात्रों समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल को बंद करा दिया गया। ब्लॉक निगरानी समिति पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। समिति ने अधिक सावधानी बरतने और सभी स्कूलों में सैनेटाइजर आदि का छिड़काव करने की बात कही है। मामला जीआईसी तड़ागताल से जुड़ा है। 10 दिसंबर को यहां एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 दिसंबर को स्कूल पहुंची और सभी छात्रों और स्टाफ सहित कुल 107 लोगों के सैंपल लिए। 14 दिसंबर को जब रिपोर्ट आई तो स्कूल के 14 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली। इतनी बड़ी तादाद में छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। सीएचसी के प्रभारी डॉ. अमित रतन ने बताया कि चौदह छात्रों का संक्रमित निकलना चिंता की बात है। छात्रों के अलावा एक स्वास्थ्य कर्मी समेत दो अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बहरहाल ब्लॉक निगरानी समिति के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मिले छात्रों और उनके परिजनों की निगरानी की जा रही है। जीआईसी तड़ागताल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रशासन ने छात्रों के परिजनों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल की अंचिता रमोला को बधाई..सेंट्रल एक्साइज में बनी इंस्पेक्टर, कंधे पर सजे स्टार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 83006 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 2721
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1367
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3145
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1514
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 24447
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 12814
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 9646
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4743
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 2730
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2054
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3872
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 10702
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3351


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home