उत्तराखंड: घर से 100 मीटर दूर मिली मासूम बच्ची की लाश..रेप की आशंका, लोगों में गुस्सा
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मासूम बच्ची की लाश घर से 100 मीटर दूर मिली है।
Dec 21 2020 10:26AM, Writer:Komal Negi
सवाल सुरक्षा का है...और इस सवाल का जवाब शायद सिस्टम के पास नहीं है। उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल 9 साल की मासूम बच्ची की लाश घर से 300 मीटर दूर मिली है। खबर है कि मासूम की गला घोंटकर हत्या की गई है। बच्ची से रेप के बाद हत्या की भी आशंका है। ऐसे में लोग गुस्से में हैं। बच्ची की लाश घर से 100 मीटर की दूरी पर बने तीन मंजिला बिल्डिंग के एक कमरे में मिली है। बताया गया है कि बच्ची के गले में रस्सी पड़ी थी। ऐसे में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ डाला। फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि दोनों युवक इसी कमरे में किराए पर रहते हैं। नौ साल की बच्ची रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद करीब 3 बजे वो लापता हो गई। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिवार की चिंता बढ़ गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - एक्शन में टिहरी गढ़वाल की नई SSP तृप्ति भट्ट..मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मी जरा सावधान रहें
काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी ढूंढ-खोज के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग मायापुर चौकी पहुंचे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में मासूम नहीं दिखी तो उसकी तलाश आसपास के घरों में की गई। रात दस बजे के करीब मासूम की लाश घर से 100 मीटर की दूरी पर तीन मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपर एक कमरे में मिली। बच्ची के गले में रस्सी थी और कमरे में दो युवक मौजूद थे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक यहां किराये पर रहते हैं। मासूम की लाश मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि लाश तब उठेगी जब आरोपियों को उनके हवाले किया जाए। पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। फिलहाल इस केस में पुलिस की छानबीन जारी है।