उत्तराखंड: बेरहम बेटे ने पार की दरिंदगी की हद..अपनी बुजुर्ग मां का गला रेतकर मार डाला.
राहुल का कहना है कि बेरोजगार होने की वजह से मां उसे हमेशा ताने मारती थी। जब मां के ताने सहे नहीं गए तो उसने बुजुर्ग मां की हत्या करने की ठान ली। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 23 2020 1:15AM, Writer:Komal Negi
जवान बेटा घर पर बेरोजगार बैठा हो तो माता-पिता को उसकी चिंता सताती ही है। कभी-कभार मां डांटकर भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पूछ लेती है, लेकिन नैनीताल में रहने वाले एक बेटे को मां की कही ये बातें इतनी नागवार गुजरीं कि उसने बेरहमी से गला रेतकर बुजुर्ग मां को मार डाला। घटना से इलाके का हर शख्स सन्न है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र की है, जहां करायल जौलासाल गांव में सेना से रिटायर कैप्टन के छोटे बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। रविवार को महिला का खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शक होने पर छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया। मरने वाली महिला का नाम हीरा देवी था, वो 66 साल की थीं। हीरा देवी के पति राजेंद्र शाही सेना में कैप्टन रह चुके हैं। घटना के वक्त वो अपने रिश्तेदार के यहां हल्द्वानी बाजार गए थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उतराखंड से दुखद खबर...हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मौत
इस मामले में पुलिस ने हीरा देवी के 28 वर्षीय बेटे राहुल शाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने मां की हत्या की बात कबूली, साथ ही इसकी वजह भी बताई। राहुल के मुताबिक वो इंटर पास है। आईटीआई करने के बाद वो जॉब ढूंढ रहा था। राहुल का कहना है कि बेरोजगार होने की वजह से मां उसे हमेशा ताने मारती थी। वो उसे काम ढूंढने या फिर अपना बिजनेस शुरू करने को कहती थी। मां की जली-कटी बातें सुनकर उसका खून खौल उठता था। ऐसे में उसने गुस्से में आकर मां को रास्ते से हटाने की ठान ली। शनिवार रात उसने चाकू से गला काट कर मां की हत्या कर दी। हैरानी की बात है कि ऐसा करते वक्त कपूत राहुल के हाथ तक नहीं कांपे। रविवार को महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।