उत्तराखंड: ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबर..UKSSSC में 854 पदों पर भर्ती, आवेदन तिथि बढ़ाई गई
यूकेएसएससी ने स्नातक लेवल -1 के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
Dec 26 2020 5:41PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में ग्रेेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने स्नातक लेवल -1 के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। UKSSSC की इस भर्ती में आवेदन करने अभ्यर्थी अब 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 26 दिसंबर थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अब आपको बताते हैं कि किन किन पदों पर भर्ती हो रही है..UKSSC के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, ग्रेजुएशन लेवल -1 के तहत असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर/हॉस्टेल सुपरिंटेंडेंट, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य 854 पदों की रिक्तियों को भरा जाना है।
UKSSSC स्नातक स्तर भर्ती की मुख्य तिथियां
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 06 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 नवंबर 2020
आवेदन तिथि बढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 10 जनवरी 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि मई 2021
आयु सीमा - 21 से 42 साल
शैक्षिक योग्यता- आवेदन को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग भी आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड..जम गया तालाब का पानी, 2 हजार मछलियों की मौत