गढ़वाल: टिहरी झील की खूबसूरती को बयां करती कुमार विश्वास की कविता..आप भी सुनिए
टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाते नजर आए प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से टिहरी झील को बढ़ावा देने की अपील भी की है। देखिए वीडियो
Dec 31 2020 7:07PM, Writer:Komal Negi
देवभूमि उत्तराखंड की सुंदरता को बयां करने के लिए शब्दों का सहारा लेना भी कम होगा। वर्तमान में देवभूमि में भारी मात्रा में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। यहां की वादियों में एक अलग किस्म की शांति है। जो भी यहां आता है वह इसकी नैसर्गिक सुंदरता के बीच में खो जाता है। सर्दियों में देव भूमि उत्तराखंड की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। लगातर बढ़ रही ठंड के बीच अब मैदानी इलाकों से लोगों ने पहाड़ों की ओर रूख कर लिया है। भारत के मशहूर एवं प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास भी आजकल उत्तराखंड के टिहरी के निजी दौरे पर हैं और उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कवि कुमार विश्वास टिहरी जिले की प्रख्यात और खूबसूरत टिहरी झील में बोटिंग का आंनद उठाते हुए पाए गए। यहां उन्होंने बोटिंग की और झील की सुंदरता का आनंद लिया। टिहरी झील में गुनगुनी धूप में बोटिंग करते वक्त कवि कुमार विश्वास कविता का पाठ हुए नजर आए। उनके साथ उनके साथियों ने भी पूरे खुशनुमा माहौल का आनंद उठाया और उनके साथ बोटिंग की। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - गजब: देहरादून से कभी बाहर नहीं गई गाड़ियां, दिल्ली-नोएडा में कटा चालान..जानिए पूरा मामला
इससे पहले डॉ कुमार विश्वास ऋषिकेश में भी वहां की सुंदरता का आनंद उठाते नजर आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ एशिया की सबसे बड़े टिहरी बांध की झील में बोटिंग करते वक्त की सुखद तस्वीरें साझा की। बोटिंग के दौरान वे टिहरी झील की खूबसूरती के पुल बांधते भी नजर आए। डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा कि टिहरी झील एशिया की सुंदरतम झीलों में से एक है और उन्होंने उत्तराखंड सरकार से टिहरी झील को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने सरकार के साथ ही स्थानीय लोगों को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा है कि टिहरी झील में सुविधाओं के साथ विकास पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की झील एक अच्छी खूबसूरत झील है और उसको प्रमोट करने के लिए स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और अगर सुनियोजित तरीके से पर्यटन का विकास किया जाए तो आने वाले समय में यह मनमोहक झील दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थलों में शुमार होगी।