उत्तराखंड: धर्मनगरी में साधु की निर्ममता से हत्या..पत्थरों से कुचल-कुचलकर मार डाला
हरिद्वार में एक साधु की पत्थरों से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से वहां पर हड़कंप मचा हुआ है। सुबह साधु का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। जानिए पूरा मामला-
Jan 23 2021 10:48PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार.... यहां से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। हरिद्वार में हाल ही में एक शर्मनाक हादसा हुआ है। इंसानियत को शर्मसार करती यह खबर किसी को भी विचलित कर देगी। हरिद्वार में एक साधु की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से वहां पर हड़कंप मचा हुआ है। साधु की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई है, इसके बाद से पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या बीते बुधवार की देर रात को की गई है और साधु का शव आज सुबह गुरुवार को स्थानीय लोगों को मिला। वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया है। घटना हरिद्वार के भूपतवाला की बताई जा रही है।आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून अभिनेता राजकुमार राव, पुलिस की वर्दी आए नज़र..कुछ दिन यहीं रहेंगे
यहा सुबह स्थानीय लोगों ने सप्त सरोवर मार्ग में त्रिदंडीसेवा आश्रम के पास एक साधु का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ पाया गया, जिसके बाद लोगों के बीच में कोहराम मच गया। उन्होंने आनन-फानन में इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी। हरिद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि साधु की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि साधु को पत्थर से कुचल कुचल कर मारा गया है। बुधवार रात तक वहां पर ऐसा कुछ नहीं था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हत्या बुधवार की देर रात को की गई है और हत्या कर शव को यहां से फेंकने के पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल साधु का शव अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर साधू की हत्या हत्या कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।