image: Uttarakhand STF arrested thugs from Kolkata

उत्तराखंड: गजब कर रही है STF..अब कोलकाता से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड

पिछले दिनों एसटीएफ ने एक इनामी बदमाश को तमिलनाडु से पकड़ा था। अब एसटीएफ के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ ने तीस लाख की ठगी के आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया।
Feb 7 2021 11:17AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड एसटीएफ दूसरे राज्यों में छिपे अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। पिछले दिनों एसटीएफ ने एक इनामी बदमाश को तमिलनाडु से पकड़ा था। अब एसटीएफ के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख की साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को कोलकाता से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित चक्रवर्ती के रूप में हुई। वो प्रतापतिकया रोड बारासत, वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर ठगी के दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं। एक पुलिस टीम को अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 18 साल की लड़की ने की खुदकुशी..हैरत में पड़े इलाके के लोग
चलिए पूरा मामला भी बताते हैं। कुछ दिन पहले चंपावत के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि एक अनजान कॉलर ने फोन और एसएमएस के जरिए उनसे संपर्क किया। कॉलर ने किसी तरह उनके इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस हासिल कर लिया। जिसके बाद उसके खाते से 30 लाख रुपये की ऑनलाइन निकासी की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक खातों की डिटेल जुटाई तो सभी नंबर पश्चिम बंगाल राज्य के पाए गए। जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने पश्चिम बंगाल के दो खातों का इस्तेमाल कर 30 लाख की ठगी को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रंगदारी के धंधे में अब महिलाएं भी..कुल 6 गिरफ्तार, जेल से चल रहा था नेटवर्क
इन खातों से दूसरे खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई। जांच में ये भी पता चला की महज कुछ महीनों के भीतर इन खातों से एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि का लेनदेन हुआ है। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया। यहां पुलिस एक साइबर ठग तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के दूरस्थ जिले से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का नाम अंकित चक्रवर्ती है। वो प्रतापकितया रोड, बारासत का रहने वाला है। अंकित ठगी के गिरोह का सरगना होने के साथ ही शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home