उत्तराखंड: मामूली बात पर उजड़ा परिवार, पति-पत्नी ने पिया जहर..पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है
Feb 12 2021 2:56PM, Writer:Komal Negi
छोटी छोटी सी बातों पर बड़ा कदम उठा लेना...आखिर समाज की मानसिकता कहां जा रही है? रिश्तों के बीच उलझनें बढ़ रही हैं और इसका नतीजा मौत के खौफनाक रास्ते पर जाकर खत्म हो रहा है। दौड़ भाग भरी जिंदगी में शायद रिश्तों की कद्र खत्म हो गई है। ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड से आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में आपसी विवाद के दौरान पति-पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया। आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी के रहने वाले वीरेंद्र का विवाह 8 साल पहले कोमल के साथ हुआ था। विजेंद्र सिंह दुर्गापुर में स्थित गुरुनानक सीड्स प्लांट में काम करता है। परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच एक छोटी सी बात को लेकर देर रात बहस हो गई। जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई और इसके बाद कोहराम मच गया। दोनों को गंभीर हालत में काशीपुर में चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान आज सुबह कोमल ने दम तोड़ दिया। उधर वीरेंद्र की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव के लिए AAP की खास रणनीति, वीडियो वैन को बनाया हथियार