image: Bad road in Pauri Garhwal

गढ़वाल में कमीशनखोरी..मीट-भात की भेंट चढ़ी एक और सड़क, 5 दिन में ही उखड़ गई

नेशनल हाईवे 534 पर हो रहा डामर उखड़ा 5 दिन में, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के निकट मैटाकुण्ड में..पढ़िए पूरी खबर
Mar 19 2021 9:53AM, Writer:इंद्रजीत असवाल

हाल ही में हमने आपको पौड़ी गढ़वाल की एक खबर दिखाई थी। यहां एक सड़क 5 दिन में ही उखड़ने लग गई थी। इस बीच हमारे संवाददाता इंद्रजीत असवाल एक और खबर सामने ले आए। आज हम आपको जिस सड़क को दिखा रहे हैं, वह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गृह क्षेत्र सतपुली के पास की ही है। यह सड़क नेशनल हाईवे 534 की है। इसके पास ही राजकीय इंटर कॉलेज मेटाकुंड है। यहां पर सिर्फ 5 दिन पहले ही सड़क में डामरीकरण किया गया था लेकिन गुणवत्ता इतनी खराब थी कि हल्का हाथ लगाने से ही यह डामर उखड़ रहा है। गांव वालों से भी इस बारे में बात की गई तो गांव वालों ने कहा कि कार्यदाई संस्था ने उनकी नहीं सुनी। गांव वालों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यह काम गलत हो रहा है और इस सड़क पर ऐसा डामर टिक नहीं सकता। अब यह नेशनल हाईवे भी कमीशन की भेंट चढ़ गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उम्मीद है कि इस बदहाल सड़क की तरफ भी ध्यान देंगे और जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 महीने से लापता था युवक, गदेरे के पास मिली लाश...गांव में हड़कंप


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home