उत्तराखंड: कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसर को मिली धमकी
दीपा के दूर के रिश्तेदार ने फेसबुक पर एसओ नानकमत्ता को देख लेने की धमकी दे दी। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Mar 20 2021 2:00PM, Writer:Komal Negi
उधम सिंह नगर में एक बड़ी खबर सामने आई है। 10 हजार के इनामी बदमाश गुरदीप उर्फ दीपा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसर को धमकी दी गई है। जी हां दीपा के दूर के रिश्तेदार ने फेसबुक पर एसओ नानकमत्ता को देख लेने की धमकी दे दी। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। दरअसल 13 मार्च, 2021 को पुलिस ने नानकमत्ता के रनसाली के जंगल में घेराबंदी कर 12 साल से फरार चल रहे गुरदीप उर्फ दीपा को गिरफ्तार किया था। गुरदीप की गिरफ्तारी से बौखलाए उसके रिश्तेदार बब्बू राय ने अपनी फेसबुक वॉल पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को खुलेआम देख लेने की धमकी दे डाली। उसने लिखा था कि उस्ताद जी कोई न बदला लावगे। यानी बदला लेंगे। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 212, 506 के साथ ही क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1 अप्रैल से खुल सकते हैं प्राथमिक स्कूल..सरकार से मिले संकेत