उत्तराखंड: शाम को बनी सड़क, सुबह पड़ गई दरारें..वाह रे PWD
क्या आप सोच भी सकते हैं कि सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी का ख्याल इस कदर रखा जा है कि सब सत्यानाथ हो जाए।
Mar 22 2021 9:13AM, Writer:Komal Negi
हाल ही में पौड़ी गढ़वाल की खराब सड़क का एक वीडियो वायरल हुआ तो सीएम तीरथ सिंह ने PWD के कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। आलम ये है कि शाम को बनी सड़क पर अगली सुबह दरारें पड़ गई। जी हां..जब ये हाल देहरादून में है तो सोचिए कि पूरे उत्तराखंड में क्या हाला होगा। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बनियावाला-सेवली की सड़क पर PWD ने लीकेज के बावजूद सड़क बना दी। शाम को बनी सड़क में अगली सुबह दरारें पड़ गईं। यहां सड़क पर जो तारकोल बिछाई गई, वो अब हाथ से ही उखड़ रही है। औसे में PWD की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब जरा खबर की तस्दीक कीजिए। बनियावाला-सेवली रोड पर नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। लाइन बिछाने के बाद पेयजल निगम ने इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द कर दिया। सड़क पर कई जगह लीकेज होने के बावजूद PWD ने लीकेज को नजरअंदाज किया और सड़क निर्माण शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन PWD मे महीं सुनी। लीकेज के बावजूद सड़क बनाने का नतीजा ये हुआ कि अगली सुबह सड़क पर दरार पड़नी शुरू हो गईं। अधिकारियों का कहना था कि तारकोल को सेट होने में समय लगता है। सड़क बन हुआ 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, ऐसे में आगे सड़क कितना टिकेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 26 मार्च से रोजगार मेला.. मौके पर ही नौकरी देंगी कम्पनियां