उत्तराखंड: मौसम विभाग का यलो अलर्ट..6 जिलों में बारिश-बर्फबारी-बिजली गिरने की चेतावनी
6 बारिश और बर्फबारी से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है। आप भी पढिए पूरी खबर
Mar 22 2021 9:49AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मौसम लगातार तेवर बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बारिश बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। इस बीच पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अब आपको बताते हैं कि किन किन जिलों में बारिश-बर्फबारी की टतसंभावनाएं हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 30 हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। इसे लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शाम को बनी सड़क, सुबह पड़ गई दरारें..वाह रे PWD