उत्तराखंड में कोरोना का खौफ: SSP तृप्ति भट्ट ट्रू नॉट टेस्ट में पॉजिटिव, DM भी आइसोलेट
SSP ने बताया कि कुछ दिन पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Apr 9 2021 2:58PM, Writer:Komal Negi
टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर है। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की ट्रू नॉट मशीन में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद कल उनके संपर्क में आई जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आइसोलेशन में चली गई हैं। अब एसएसपी तृप्ति भट का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा है। SSP ने बताया कि कुछ दिन पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में ज्यादा लोग नही आए हैंं। यहां आपको बता दें कि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के गांव में आयोजित कार्यक्रम में SSP मौजूद थीं। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कृषि मंत्र मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धन सिंह नेगी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग एसएसपी की कॉन्टेक्ट लिस्ट बनाने में जुटा है। उत्तराखंड में कोरोना के ग्राफ के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। चार जिलों में 34 क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। अभी तक प्रदेश में एक लाख पांच हजार 498 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 97 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 5042 एक्टिव केस हैं, जबकि 1712 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1744 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 1744 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े