उत्तराखंड: केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव ..खुद को किया आइसोलेट
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उनसे संपर्क में आए तमाम लोगों को टेस्ट कराने लेने की सलाह दी है। इस वक्त उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है।
Apr 21 2021 5:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से लोकसभा संसद और कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उनसे संपर्क में आए तमाम लोगों को टेस्ट कराने लेने की सलाह दी है। इस वक्त उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है। डॉ रमेश पोखरियाल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बाबत जानकारी दी है। निशंक ने लिखा, ''मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं.'' उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा।