देहरादून में बेकाबू कोरोना..अब तक 42902 लोग संक्रमित, 1098 मौत..40 इलाके सील
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दून में अब तक 42902 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
Apr 21 2021 5:05PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश में बेकाबू होती कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ने लगी हैं। अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही, तो वहीं कोरोना टेस्ट के लिए जांच केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। राजधानी देहरादून में हाल सबसे ज्यादा बुरे हैं। यहां हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है। देहरादून में अब तक कुल 42902 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इस वक्त जिले में 8051 एक्टिव केस हैं। मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना मरीजों की मौत के मामले में भी देहरादून जिला टॉप पर है। यहां अब तक 1098 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण रोकथाम के लिए यहां 47 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
देहरादून शहर में 40 इलाके सील हैं। जिनमें विजय पार्क एक्सटेंशन, दीप नगर, गायत्री विहार, अधोईवाला, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी, इंद्र नगर, रेसकोर्स , महेंद्र विहार, सीडीए कॉलोनी, फॉरेस्ट कॉलेज, कॉन्वेंट रोड, खुड़बुड़ा मोहल्ला, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, राजपुर रोड, नव विहार, सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट, इंद्र रोड, तिब्बतन होम्स बिल्डिंग, ग्राम गुजराड़ा, आसरा बॉयज शेल्टर होम, मोहिनी विहार, ग्रेस एकेडमी, कारगी बंजारावाला, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कालिका विहार, शीशम हॉस्टल, बसंत विहार, सत्य विहार, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, जेपी होटल, तिब्बतन कॉलोनी, परिजात एंक्लेव, वृंदावन विहार, पीसीएस कॉलोनी और राजमति निवास शामिल हैं। विकासनगर में होप टाउन गर्ल्स स्कूल, कांताकुंज, ग्राम शंकरपुर, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई और ग्राम विडोली कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती सील है, जबकि डोईवाला में नवज्योति विहार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन हर स्तर पर सख्ती बरत रहा है। सील इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है। स्वास्थ्य अधिकारी यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।